पंचायती राज से सम्बंधित प्रश्न
प्रश्न – पंचायती राज या स्थानीय स्वशासन का जनक किसे माना जाता है ।
उत्तर- लार्ड रिप्पन को
प्रश्न- संविधान के किस भाग तथा अनुच्छे में पंचायती राज व्यवस्था का वर्णन है?
उत्तर- भाग-9 तथा अनुच्छेद 40 में।
प्रश्न- पंचायती राज व्यवस्था किस पर आधारित है?
उत्तर- सत्ता के विकेंद्रीकरण पर।
प्रश्न- पंचायती राज का मुख्य उद्देश्य क्या है?
उत्तर- जनता को प्रशासन में भागीदारी योग्य बनाना।
प्रश्न- पंचायती राज व्यवस्था में पंचायत समिति किस पर गठित है?
उत्तर-ब्लॉक स्तर पर ।
प्रश्न- किसके अंतर्गत पंचायती राज व्यवस्था का वर्णन है?
उत्तर- नीति-निर्देशक सिद्धांत
प्रश्न- किस संशोधन द्वारा पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक्मदर्जा दिया गया ?
उत्तर- 73वें संशोधन द्वारा ।
प्रश्न- 73वें संशोधन में कौन-सी अनुसूची जोड़ी गई ?
उत्तर- 11वीं ।
प्रश्न- पंचायती राज्य संस्थाओं के निर्वाचन हेतु कौ उत्तरदाई है ?
उत्तर- राज्य निर्वाचन आयोग ।
प्रश्न- भारतमें पंचायती राज अधिनियम कब लागू हुआ?
उत्तर- 25 अप्रैल 1993 में ।
प्रश्न- सर्वप्रथम पंचायती राज व्यवस्था कहा लागू के गई ?
उत्तर- 1959 को नागौर जिला, राजस्थान में ।
प्रश्न- भारत में कितने स्तरीय पंचायती राज की स्थापना की बात कही गयी है?
उत्तर- तीन स्तरीय ।
प्रश्न- देश के सामाजिक व सांस्कृतिक उत्थान के लिए कौन सा कार्यक्रम चलाया गया ?
उत्तर-सामुदायि विकास कार्यक्रम ।
प्रश्न- किस समिति की सिफारिसों के आधार पर भारत में पंचायती राज का उदय हुआ था?
उत्तर- बलवंतराय मेहता समिति
प्रश्न- भारत में पंचायती राज व्यवस्था लाने के पीछे मुख्य उद्येश्य क्या था?
उत्तर- सत्ता का विकेंद्रीकरण कर जनमानस को राजनीति से जोड़ना
प्रश्न् – पंचायती राज व्यवस्था में पंचायत समिति किस पर गठित है |
उत्तर – ब्लॉक स्तर पर
प्रश्न् – किसके अंतर्गत पंचायती राज व्यवस्था का वर्णन है |
उत्तर – नीति-निर्देशक सिद्धांत
प्रश्न् – अशोक मेहता समिति की स्थापना किन संस्थाओं हेतु की गई थीं?
उत्तर:- पंचायती राज संस्थाएं
प्रश्न् – 50,000 जनसंख्या से ऊपर आबादी वाले क्षेत्रों में कौन सी पंचायत का गठन किया जाता हैं?
उत्तर:- जिला पंचायत
प्रश्न् – ग्राम पंचायत में सदस्य संख्या होती हैं?
उत्तर:- 10-20
प्रश्न- – किस समय काल को पंचायती राज का उत्थान काल कहा जाता है
उत्तर – 1959 – 1964
प्रश्न – “ गावों के लोगों को अधिकार सौंपनें चाहिये ! उनको काम करने दो चाहे वो हजार गलतियां करें , इससे घबराने की जरूरत नही है , पंचायतों को अधिकार दो ” यह कथन किसका है
उत्तर:- जबाहरलाल नेहरू
प्रश्न – किसने पंचायती राज को देशी तथा प्राचीन सामुदायिक लोकतंत्र के समान बताया
उत्तर:- जयप्रकाश नारायण
प्रश्न – “ सामुदायिक विकाश कार्यक्रम की बुनियादी त्रुटि यह है कि जनता का इसमें सहयोग नहीं मिला ” यह कथन किस कमेटी का है
उत्तर:- बलबंत राय मेहता कमेटी
प्रश्न – “ एक कार्यक्रम को जिसका कि लोगों के दिन प्रतिदिन के जीवन से संबंध है , केवल उन्हीं लोगों द्वारा क्रियान्वित किया जा सकता है ” यह कथन किस कमेटी का है ?
उत्तर:- बलबंत राय मेहता कमेटी
प्रश्न – किस समयकाल को पंचायती राज का ठहराव काल कहा जाता है
उत्तर – 1965 – 1968
प्रश्न- – किस समयकाल को पंचायती राज का ह्रास काल कहा जाता है
उत्तर – 1969 – 1983
प्रश्न- – किस समयकाल को पंचायती राज का पुनरोदय काल कहा जाता है
उत्तर – 1983 से आगे के काल को
प्रश्न- – सामुदायिक बिकाश कार्यक्रम का विचार किस देश से लिया गया है
उत्तर – रूस
प्रश्न – 1977 की जनता पार्टी सरकार द्रारा पंचायती राज के संबंध में गठित समिति के अध्यक्ष थे?
उत्तर:- अशोक मेहता
प्रश्न – भारत में पंचायती राज संस्थाओं की स्थापना में पहल किस राज्य ने की थीं?
उत्तर:- राजस्थान
प्रश्न- भारत में सामुदायिक विकास कार्यक्रम कब आरंभ हुआ ?
उत्तर – 2 अक्टूबर 1952 ।
प्रश्न- किसकी सिफारिश पर भारत में पंचायती राज व्यवस्था की स्थापना की गई ?
उत्तर-बलवंत राय मेहता समिति।
प्रश्न- पंचायती राज की सबसे छोटी ईकाई क्या है?
उत्तर- ग्राम पंचायत ।
प्रश्न- पंचायती राज संस्थाएँ निधि हेतु किस पर निर्भर है?
उत्तर- सरकारी अनुदान पर ।
प्रश्न- सामुदायिक विकास कार्यक्रम किस समिति के सिफारिश पर प्रारंभ किया गया ?
उत्तर- के. एम. मुशी समिति।
प्रश्न- ग्राम पंचायतों की आय का स्तोत्र क्या है?
उत्तर- मेला व बाजार कर ।
प्रश्न- किस राज्य में पंचायती राज प्रणाली नही है?
उत्तर- अरूणाचल प्रदेश , मेघालय, मिजोरम ।
प्रश्न- पंचायती राज प्रणाली में ग्राम पंचायत का गठन किस स्तर पर होता है?
उत्तर- ग्राम स्तर पर ।
प्रश्न- पंचायती राज संस्था का कार्यकाल कितना होता है?
उत्तर- 5 वर्ष ।
प्रश्न- पंचायती के चुनाव हेतु निर्णय कौन करता है ?
उत्तर- राज्य सरकार ।
प्रश्न- यदि पंचायती को भंग किया जाता है तो निर्वाचनकितने समय के अंदर आवश्यक है?
उत्तर- 6 माह ।
प्रश्न- पंचायती राज के सुधार हेतु कौन-कौन-सी समितियाँ बनाई गई?
उत्तर- बलवंत राय मेहता, अशोक मेहता, पी. वी. के. राय समिति , एल. एम. सिंघवी, पी. के. थुंगन समिति ।
प्रश्न- सर्वप्रथम किस राज्य में पूर्ण रूप से पंचायती राज लागू हुआ था?
उत्तर- आंध्र प्रदेश (11 अक्टूबर 1959 )
प्रश्न- किस समिति ने पंचायती राज को संवैधानिक दर्जा देने की सिफारिश की थी ?
उत्तर-बलवंत राय मेहता ।
प्रश्न- त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में कौन-कौन-से स्तर होते हैं ?
उत्तर- ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला पंचायत\
प्रश्न- पंचायती राज व्यवस्था को दो स्तर पर रखने की सिफारिश किस समिति ने की थी?
उत्तर - अशोक मेहता समिति ने।
प्रश्न- यदि पंचायत को भंग किया जाता है तो पुन: निर्वाचन कितने समय के अंदर आवश्यक है?
उत्तर- 6 माह ।
प्रश्न- 73वें संविधान संशोधन में पंचायती राज संस्थाओं के लिए किस प्रकार के चुनाव को रखा गया ?
उत्तर- प्रत्यक्ष एवं गुप्त मतदान ।
प्रश्न- पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवार की आयु कितनी होनी चाहिए ?
उत्तर- 21 वर्ष ।
प्रश्न- किस संशोधन में महिलाओं के लिए ग्राम पंचायत में एक तिहाई सीटें आरक्षित की गई?
उत्तर- 73वें संशोधन में।
प्रश्न - पंचायती राज विषय किस सूची में है?
उत्तर- राज्य सूची में।
प्रश्न – पंचायत स्तर पर राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व कौन करता है?
उत्तर- ग्राम प्रधान
प्रश्न- संस्थाओं के संगठन के दो स्तर होने का सुझाव किसने दिया था ?
उत्तर - अशोक मेहता समिति ने।
प्रश्न- पंचायती संस्थाएँ अपनी निधि हेतु किस पर निर्भर है?
उत्तर- सरकारी अनुदान पर ।
प्रश्न- पंचायती राज मंत्री बनाने की सिफारिश किसने की थी?
उत्तर- अशोक मेहता समिति ने।
प्रश्न- राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर- 24 अप्रैल ।
प्रश्न- प्रथम बार किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में पंचायती राज व्यवस्था लागू की गई थी?
उत्तर- जवाहर लाल नेहरू ।
प्रश्न- पंचायत के मुख्य कार्य कितने हैं?
उत्तर- पंचायत के मुख्य कार्य :-
1. घरेलु उपयोग के लिए पानी का इंतजाम करना
2. गाँव में पशुओं के पीने के पानी की व्यवस्था करना व पोखड़ यानी जोहड़ का रख रखाब करना
3. पशु पालन व्यवशाय को बढ़ावा देना, दूध बिक्री केंद्र और डेरी की व्यवस्था करना, साथ में दुधारू पशुओं के लिए उनके अच्छे खाद्य पदार्थों का इंतजाम करना व पशुओं को बीमारी से बचाव के उपाय करना व फैलने वाली बीमारी से बचाना
4. गाँव के रोड को पक्का करना, उनका रख रखाव करना व पानी के ड्रेनेज की व्यवस्था करना
5. सिचाई के साधन की व्यवस्था करने में ग्रामीणों की मदद करना
6. गाँव में स्वच्छता बनाये रखना व ग्रामीणों की सेहत और स्वास्थ्य के लिए जरुरी इंतजाम करना
7. गाँव में पब्लिक बिल्डिंग्स, घास वाली जमीन, जंगल, पंचायती जमीन, गाँव के कुओं, गाँव के टैंक और पथवेज़ को बनाना, उनको रिपेयर करना और उनका रख रखाव करना
8. गाँव के पब्लिक प्लेसेस जैसे की विलेज चौपाल, गली व सामाजिक स्थानों पर लाइट्स का इंतजाम करना
9. गाँव में मेले, दंगल, कबड्डी, बाजार और पब्लिक मार्किट में व्यवस्था बनाये रखना और जहाँ जरुरी ही पार्किंग और स्टैंड की व्यवस्था करना
10. दाह संस्कार (Cremation) व कब्रिस्तान (Cemetery) का रख रखाव करना
11. एग्रीकल्चर डेवलपमेंट प्रोग्राम में हिस्सा लेना व ग्रामीणों को कृषि से सम्बंधित डेवलपमेंट्स के बारे में बताना और कृषि को बढ़ावा देने वाले प्रयोगों को इस्तेमाल करने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित करना
12. गाँव में आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देना व देसी विदेशी का फर्क बताकर ग्रामीणों को देसी वस्तुओं का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना
13. गाँव में पब्लिक लाइब्रेरी की स्थापना करना, प्राथमिक शिक्षा को बढ़ावा देना और जरुरी हो तो ऊँचे लेवल के स्कूल की स्थापना के लिए जरुरी कार्यवाही करना
14. बच्चों के लिए खेल के मैदान का इंतजाम करना व खेल कूद से सम्बंधित सामान की व्यवस्था करना! साथ में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता कराकर बच्चों में खेल और पढाई की भावना को प्रोत्साहित करना
15.स्वछता अभियान को आगे बढ़ाना, गाँव में पब्लिक टॉयलेट और लैट्रिन बनाना व उनका रख रखाव करना! साथ में घरेलु लैट्रिन बनाने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित करना
16. ग्रामीण रोड्स व पब्लिक प्लेसेस पर पर पेड़ लगाना व उनका रख रखाव करना! ग्रामीणों में वृक्षारोपण की भावना को बढ़ावा देना
17. गाँव के टैक्सेज जैसे की चूल्हे टैक्स वगेरा की कलेक्शन करना
18. गर्ल चिल्ड्रन को बचाने व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम को आगे बढ़ाना
19. ग्रामीणों को दुर्व्यशन जैसे की शराब की बुरी लत, ड्रग्स का इस्तेमाल करने आदि से दूर रहने की सलाह देना और जरुरी हो तो इन सब बातों को बढ़ावा देने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करना
20. गाँव में फारेस्ट स्कीम इंट्रोडूस करना व गाँव में आमदनी वाले पेड़ पोधे लगाने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित करना
21. चौकीदार के साथ मिलकर जनम मृत्यु विवाह आदि का रिकॉर्ड रखना और एडमिनिस्ट्रेशन को इन्फॉर्म व अपडेट करना
22. गरीब बच्चों के लिए फ्री एजुकेशन और ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था करना
23. जवान बच्चों के लिए हायर एजुकेशन व जॉब ओरिएंटेड प्रोग्राम की व्यवस्था व उनको अपडेट करना
24. गाँव में भाई चारे का माहौल बनाना, झगड़ों को सुलझाना व दोस्ताना माहौल पैदा करना
25. गाँव की भलाई के लिए सरकार से ग्रांट और गरीबों के मदद के रास्ते तलाशना
26. गाँव में किसी भी अनहोनी की सूरत में मिल बैठकर सबके दुःख को बाटना व समस्या का समाधान करना
28. आगनवाड़ी केंद्र को सुचारू रूप से चलाने में मदद करना
29. गरीबों के लिए प्लाट काटना व ग्राम पंचायत की जमीन को पटटे पर देना
30. सरकार के डिजिटल हरयाणा और डिजिटल इंडिया मिशन में सहयोग करे, लोगों को जागरूक करे व सबका साथ सबका विकाश करते हुए गाँव और देश को आगे ले जाने में मदद करे
31. मनोरंजन, सोशल वेलफेयर स्कीम, बचत भावना, इन्शुरन्स, कृषि ऋण, मुआवजा, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, पेन कार्ड, पासपोर्ट, पब्लिक/ गवर्नमेंट स्कीम, स्वछता अभियान, कन्या बीमा योजना आदि के बारे में जानकारी रखना, उनके जरुरी फॉर्म रखना व इन सभी कार्यों के लिए जितना जरुरी हो मदद करना.
प्रश्न- संविधान में 9 अनुसूचित क्षेत्र राज्य कब जोड़े गए?
उत्तर- 1996 ।
प्रश्न- स्थानीय स्वशासन को लोकतंत्र की पाठशाला किसने कहा?
उत्तर- लार्ड ब्राइस ।
प्रश्न- किस समिति ने पंचायत को टैक्स लगाने कॅ अधिकार की सिफारिश की थी?
उत्तर- अशोक मेहता समिति ।
प्रश्न- किसकी सरकार के रहते संविधान में पंचायती राज को स्थान मिला ?
उत्तर- नरसिंह राव (क्राँग्रेस)
प्रश्न – पंचायती राज देश में कब लागू हुआ ?
उत्तर- अप्रैल 1993 में।
प्रश्न- सामुदायिक विकास कार्यक्रम की असफलता का मुख्य कारण क्या था ?
उत्तर- अशिक्षा व सरकारी कर्मचारियों पर निर्भरता ।