List of Nobel Prizes 2020

Medicine
चिकित्सा

Drs. Harvey J. Alter, Michael Houghton and Charles M. Rice eceived the noble prize 2020 for their discovery of the hepatitis C virus
मेडिसिन के लिए यह पुरस्कार दो अमेरिकन वैज्ञानिक हार्वे जे ऑल्टर और माइकल हॉफटन व ब्रिटिश वैज्ञानिक चार्ल्स एम राइस को संयुक्त रूप से दिया गया है. उन्हें यह सम्मान हेपेटाइटिस सी वायरस की खोज के लिए मिला है.

Physics
भौतिकशास्त्र

Roger Penrose, Reinhard Genzel and Andrea Ghez received the noble prize 2020 for their discoveries that have improved understanding of the universe, including work on black holes
फिजिक्स(भौतिकशास्त्र) का नोबेल पुरस्कार तीन वैज्ञानिकों को दिया. इसमें आधा सम्मान रोजर पेनरोज को ब्लैक होल निर्माण को आइंस्टीन की सापेक्षकता के सिद्ंधात से जुड़ाव की खोज के लिए और शेष आधा सम्मान संयुक्त रूप से रिनहार्ड गेंजेल और एंड्रिया गेज को गैलेक्सी के केंद्र में स्थित अत्यधिक घनत्व वाले पदार्थ (सुपरमैसिव कॉम्पैक्ट ऑब्जेक्ट) खोज के लिए दिया गया।

Chemistry
रसायनशास्त्र

Emmanuelle Charpentier and Jennifer A. Doudna received the noble prize 2020 for their work on the development of Crispr-Cas9, a method for genome editing
Chemistry (रसायन विज्ञान) का नोबेल पुरस्कार "जीनोम एडिटिंग की नई पद्धति खोजने के लिए" इमैनुएल शार्पेंचीयर (Emmanuelle Charpentier) और जेनिफर ए. डोडना (Jennifer A. Doudna) को दिया गया है।

Literature
साहित्य

Louise Glück, American poets, received the noble prize 2020 “for her unmistakable poetic voice that with austere beauty makes individual existence universal.”
साल 2020 का साहित्य नोबेल पुरस्कार अमेरिकी कवि लुईस ग्लूक (Louise Gluck) को "उनकी बेमिसाल काव्य आवाज़ के लिए दिया गया है जो कि खूबसूरती के साथ व्यक्तिगत अस्तित्व को सार्वभौमिक बनाती है"।

Peace Prize
शांति

The Nobel Peace Prize 2020 was awarded on Friday to the World Food Program for its efforts to combat a surge in global hunger amid the coronavirus pandemic, which has swept around the world with devastating impact.”
वर्ष 2020 का शांति नोबेल पुरस्कार दुनिया भर में भूखे लोगों की मदद करने वाले विश्व खाद्य कार्यक्रम (World Food Programme) को देने की घोषणा की है। वर्ल्ड फूड प्रोग्राम दुनिया का सबसे बड़ा मानवीय संगठन है जो भूख लोगों को भोजन उपलब्ध कराता है और खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देता है। WFP ने वर्ष 2019 में 88 देशों में करीब 100 मिलियन लोगों को सहायता मुहैया कराई, जो अत्यधिक खाद्य असुरक्षा और भूख के शिकार हुए थे

Economic Science
अर्थशास्त्र विज्ञान

Paul R. Milgrom and Robert B. Wilson received the noble prize 2020 for improvements to auction theory and inventions of new auction formats
अर्थशास्त्र के क्षेत्र में दिया जाने वाला नोबेल पुरस्कार पॉल आर मिलग्रोम और रॉबर्ट बी विल्सन को यह पुरस्कार ऑक्शन थ्योरी (नीलामी सिद्धांत) में सुधार और नीलामी के नए तरीकों का आविष्कार करने के लिए दिया गया है।